जीआरपी थाना विदिशा ने एक यात्री को नगदी 14 लाख रुपए की राशि के साथ पकड़ा
विदिशा,
विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में रेल्वे स्टेशन विदिशा पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को नगदी 14 लाख रुपये सहित पकड़ने में थाना जीआरपी विदिशा को सफलता मिली है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ, सोना, चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण देशी-विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आदर्श आचरण संहिता अवधि में जप्ती कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल के क्षेत्रान्तर्गत रेल्वे
स्टेशन एवं ट्रेनो मे सघन चेकिंग हेतु श्री हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, श्री प्रदीप पटेल अति0 पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं सनम बी उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना के कुशल मार्गदर्शन में थाना जीआरपी विदिशा के थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया द्वारा हमराह स्टाफ के चैकिंग के दौरान आज गुरुवार को रेल्वे स्टेशन विदिशा के पी.एफ. नम्बर 1 पर एक व्यक्ति लाल कलर का ट्राली सूटकेश लिये बैठा दिखा जो पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर चलने लगा जिसे रोककर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम ओमकार सरदार पिता राजेन्द्र
सिंह उम्र 47 साल, नि0 691 डुंगरी फेस- लुधियाना थाना डुगरी नं. 2 जिला लुधियाना पंजाब बताया जिसके ट्राली बैग (सूटकेश) की तलाशी लेते समय सूटकेश के अन्दर नगदी 14 लाख रुपये रखे मिले जिससे नगदी रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी कागजात व उचित कारण नहीं बताया जा सका। जिसे विधानसभा निर्वाचन के दौरान लागू आदर्श आचरण संहिता के पालन में नगदी रुपये रखने का उचित कारण नहीं बताने के पर थाना लेकर आये जिसके संबंध में जानकारी आयकर विभाग जिला विदिशा को दी जाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में जीआरपी थाना विदिशा से निरीक्षक बबीता कठेरिया, कार्यवाहक सउनि प्रहलाद सिंह यादव, कार्य प्रआर 215 शिवराज यादव, आर 548 वीरेन्द्र यादव, आर 509 उदयवीर सिंह, आर 153 पूरन सिंह मीणा की सराहनीय भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें