पटवारी की आंख खुलते ही सामने खड़ी मिली लोकायुक्त टीम, 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

पटवारी की आंख खुलते ही सामने खड़ी मिली लोकायुक्त टीम, 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप,

लोकायुक्त रीवा की ट्रैप कार्यवाही

 रीवा, 
पटवारी की आंख खुलते ही सामने खड़ी मिली लोकायुक्त की टीम, 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप,

शहर के पीके स्कूल के पीछे हुई कार्यवाई दूसरे के नाम जमीन करने की धमकी देकर मांगे थे  15 हजार की रिश्वत,
आवेदक*- अजय कुमार साहू पिता होरीलाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उमरिहा पोस्ट चोरमारी थाना व तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना
 *आरोपी पटवारी  संतोष कुमार सतनामी पटवारी हल्का नंबर 17 डेगरहट तहसील रामपुर बाघेलान जिला सतना
*ट्रेप रिश्वत राशि* -5,000 रुपए
*घटना स्थल* -  आरोपी का मकान नंबर HIG-671 पीके स्कूल के पीछे रीवा
*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार साहू से संतोष कुमार सतनामी पटवारी द्वारा आवेदक के नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम जमीन करने की धमकी देकर ₹15000 रिश्वत की मांग की गई थी, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी , आरोपी  संतोष कुमार सतनामी द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई, जिसकी प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई , आज दिनांक 20.10.2023 को आरोपी संतोष कुमार सतनामी पटवारी को शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार साहू से 5,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।                        *मार्गदर्शन* श्री गोपाल धाकड़ पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा। 
 *ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* -    उप पुलिस अधीक्षक, श्री जिया उल हक निरीक्षक,  सहित 12 सदस्यीय टीम
 रीवा, पटवारी की आंख खुलते ही सामने खड़ी मिली लोकायुक्त की टीम, 5 हजार की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप,

शहर के पीके स्कूल के पीछे हुई कार्यवाई दूसरे के नाम जमीन करने की धमकी देकर मांगा था 15 हजार की रिश्वत,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज