समाजसेवी अरोड़ा के जन्म दिन पर स्कूल को दिये पंखे - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

समाजसेवी अरोड़ा के जन्म दिन पर स्कूल को दिये पंखे

गंजबासौदा,
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवियों ने पहुंचकर स्कूल की कक्षाओं के लिए पांच पंखे नेत्र शिविर नागरिक समिति के  सह सचिव विनीत अरोरा के जन्मदिन के उपलक्ष में उनका जन्मदिन मनाते हुए स्कूल की प्राचार्या श्री मति शिल्पान्जना शर्मा ,  श्री मति मंजू लता पटवा, शिक्षक प्रहलाद भावसार, दीपक शर्मा, विनोद शर्मा   को र्भेंट किये इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने जन्मदिन का गीत गाकर विनीत अरोरा को बधाईयां-शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया*
इस  अवसर  पर  नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ने अपने पूज्य माता पिता स्वर्गीय श्री विशन जी भाई स्वर्गीय श्रीमती रतन बाई की पुण्य स्मृति में पांच पंखे एवं समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मति लता देवी तनवानी की पुण्य स्मृति में पांच पंखे एवं युवा समाजसेवी गजेंद्र  ओदिच्य की और से एक पंखा कक्षाओं में लगाने के लिए घोषणा की गई एवं बाकी कक्षाओं में लगाने के लिए जितने पंखों की आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए दाद जी प्लाजा के संचालक पूर्व पार्षद रोहित भावसार ने घोषणा की*

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाये बड़ी संख्या में उपस्थित थे*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज