जिला बनाने की भावना से सजाई झांकी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

जिला बनाने की भावना से सजाई झांकी

 -जिला बनाने की भावना से सजाई झांकी।                       गंजबासोदा

     गंजबासौदा- स्थानीय  ग्राम हथौड़ा बरेठ रोड पर पिछले 12-13 वर्षों से जगदंबा मां की झांकी कुशवाहा परिवार

 की तरफ से लगाई जा रही है झांकी लगाने के पीछे कई लोगों के अनेक लक्ष्य हे

 अनेक भावनाएं होती हैं मनोकामनाएं होती हैं लेकिन इस परिवार की सद्भावना क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की तरक्की के लिए है प्रतिदिन यहां पर आरती, भजन ,कीर्तन होते हैं तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाती है झांकी में मुख्य संचालक सोनू कुशवाहा ,गणेश कुशवाहा, पंडित अजय बुधौलिया ,सोनू यादव सहित अनेकों रहवासी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं जब इनसे पूछा गया कि झांकी लगाने के पीछे आपकी कौन सी सद्भावना है क्या संकल्प है तो सोनू कुशवाहा ने बताया कि हम लोग जगत जननी मां से क्षेत्र की खुशहाली ,तरक्की के लिए प्रार्थना करते हैं तथा मां से यह कामना करते हैं कि हमारा क्षेत्र दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है भविष्य में जगत जननी की ऐसी कृपा हो कि हमारा गंज बासौदा जिला बने यहां जो जिला बनाओ अभियान समिति है वह भी इस पावन धार्मिक कार्य में पूर्ण सहयोग दे रही है ।दशहरे के दिन इस स्थान पर कुशवाहा परिवार तथा जिला बनाओ  समिति के सभी सहयोगियों की तरफ से भंडारा भी किया जाएगा। आपको बता दें कि नगर में 100 से अधिक स्थानों पर झांकियां लगाई गई है लेकिन बासौदा को जिला बनाने की भावना से तथा क्षेत्र के विकास के संकल्प के लिए लगाई गई इस झांकी की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज