मांगे नहीं मानी तो ग्रामवासी करेगे मतदान का बहिष्कार
10 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
सैकड़ो ग्रामवासियों ने सरपंच के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
विधायक लीना जेन ने दी मात्र डेढ़ लाख की राशि ,*
गंजबासौदा ,
चार साल बाद क्षेत्र में विकास न होने से नागरिकों का फूटा आक्रोश पूरे पांच साल में विधायक निधि से मिले मात्र डेढ़ लाख रू
ऊंट के मुंह में जीरा , सरपंच अशोक कुशवाह के नेत्रतव में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने तख्तियां लगाकार
विरोध दर्ज कराया लोग महिलाओं ने लगाये विधायक के खिलाफ विकास न करने के आरोप नगर से सटी हुई ग्राम पंचायत हरदू खेड़ी की विभिन्न समस्याओं को लेकर हांथों में रोड नहीं तो वोट नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं, सड़क नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर पैदल जुलुश के रूप में पंचायत के सैकडो नागरिकों ने सरपंच अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर एसडीएम विजय राय को 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा।
विरोध दर्ज कराया लोग महिलाओं ने लगाये विधायक के खिलाफ विकास न करने के आरोप नगर से सटी हुई ग्राम पंचायत हरदू खेड़ी की विभिन्न समस्याओं को लेकर हांथों में रोड नहीं तो वोट नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं, सड़क नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर पैदल जुलुश के रूप में पंचायत के सैकडो नागरिकों ने सरपंच अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर एसडीएम विजय राय को 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा।
ज्ञापन का भाषण करते हुए सरपंच अशोक कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत में 20000 लोग निवास करते हैं लेकिन उनमें से केवल 7000 ही मतदाता सूची में अंकित हैं किंतु आज भी 2011 की जनगणना के अनुसार ही राशि का आवंटन होता है। पंचायत की जो 10 प्रमुख मांगे है उनमें पंचायत के ग्रामों में लगभग
300 गलियों का निर्माण, ग्राम बहलोत, काली पठार, नई दिल्ली, परसोरा व हरदू खेड़ी में आवासीय भूमि पर पट्टा वितरित किया जाए
, लाइट की समस्या को दूर किया जाए
, जनसंख्या की दृष्टि से ग्राम में एक उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए,
पंचायत में हाई सेकेंडरी स्कूल खोला जाए
, पंचायत में गौशाला बनाई जाए,
पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए
, पंचायत में एक खेलकूद मैदान बनाया जाए,
बेहलोट, धर्म कांटा, काली पठार में अलग-अलग राशन दुकान खोली जाए,
गरीबी रेखा राशन कार्ड को जारी करने का अधिकार पंचायत को दिया जाए
, अगर उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण किया जाता है तो सभी ग्रामवासी मतदान का बहिष्कार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें