दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालकों की बैठक
गंजबासौदा ,
शहर थाना बासौदा परिसर में दोनों थानों देहात बासौदा और शहर बासौदा की संयुक्त रूप से सभी दुर्गा उत्सव झांकी आयोजकों एवं डीजे संचालकों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व विजय राय एवं अनुभागीय अधिकारी महोदय पुलिस मनोज मिश्रा एवं दोनों थाना प्रभारी ,ट्रैफिक अधिकारी गंजबासौदा एवं अन्य विभाग नगर पालिका सीएमओ PWD के अधिकारी गणों द्वारा दुर्गा उत्सव के संबंध में एवं चुनाव आदर्श आचार संहिता के संबंध में बैठक ली गई जिसमें विसर्जन पुरस्कार मंच शीतला माता मंदिर समिति गरबा उत्सव समिति आदि के सदस्य उपस्थित हुए जिसमें सभी विषयों पर चर्चा की गई एवं सुझाव लिए गए। सभी को ध्वनि विस्तारक यंत्रों की निर्धारित नियमों एवं कोलाहल अधिनियम, तथा उच्च न्यायालय की गाईड लाईन के संबंध में जानकारी दी गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें