भोपाल 10 अक्तूबर
सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हुई है। चौबे ने मंगलवार देर शाम भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर फिर से पार्टी की सदस्यता ली।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे कहा कि अरुणोदय चौबे की घर वापसी से न केवल खुरई बल्कि पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। उनके इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी को पूरे जिले में मजबूती मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें