शासकीय गलियों से अवैध कब्जा हटाने वार्ड निवासियों ने सौपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

शासकीय गलियों से अवैध कब्जा हटाने वार्ड निवासियों ने सौपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी


 शासकीय गलियों से अवैध कब्जा हटाने वार्ड निवासियों ने सौपा ज्ञापन
गंजबासौदा,
  वार्ड क्र. 01 एवं 02 नई बस्ती  के नागरिकों ने एसडीएम विजय राय के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार संदीप जायसवाल को सौंपा बताया गया कि हम सभी वार्ड वासियों के लिए रास्ता होने से आने जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है जिसमें बताया कि आवागमन के लिए आवकारी विभाग दफ्तर और स्टेशन बाउण्ड्री के बीच पुरानी गली है इसी प्रकार खारा कुआ से स्टेशन रोड जाने के लिए स्वर्गीय दामोदर दास गुप्ता के बाडे और गणेश बिल्डिंग के बीच खारा कुआ तक सीधी गली है इस गली पर प्रभावी लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है, इसके कारण बस्ती के लोगों का आवागमन वाधित हो गया है वर्तमान में बस्ती के नागरिक स्टेशन के मार्ग का उपयोग वर्षों से कर रहे थे, लेकिन हाल ही में रेल्वे द्वारा अपनी भूमि संरक्षित करने बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण किया है इससे बस्ती के लोगों का रास्ता बन्द हो गया है स्टेशन रोड आने-जाने के लिए वर्तमान में यही दोनों मार्ग बचे हुये हैं लेकिन इन दोनों पर अतिक्रमण होने के कारण बन्द है, जिन मार्गों पर अतिक्रमण किया गया है पुराने राजस्व रिकार्ड (सन् 1960 के खसरा अक्श) में दर्ज है।


 पूर्व में भी 3 बार एस.डी.एम. एवं सी.एम.ओ. गंजबासौदा को भी बरती के लोगों ने समस्या से अवगत कराया था एवं लिखित आवेदन दिया था पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण भारी असुविधा का सामना बस्ती के नागरिकों को करना पड़ रहा है। जनसुविधा एवं नागरिकों के हित में दोनों मार्गों से अतिक्रमण हटाकर रास्ता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज