विदिशा अशोक नगर हाईवे पर आज सुबह 4 बजे के आस पास ग्राम घटवाई में . पानी के पाईपो से भरा ट्क अनियत्रित होकर पलटी खा गया। जिसमें ग्राम के आकाश पुजारी का टेक्टर छतिग्रस्त हो गया तथा मकान को भी छति पहुची है ग्रामीण भोलाराम मैथिल ने बताया की सड़क पर विचरण कर रही गाय को बचाने के कारण यह घटना घटी किसी के हताहत होने की खबर नही है।
गंज वासौदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें