सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर की नेत्र ईकाई ने छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण कर चशमें वितरण किये - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर की नेत्र ईकाई ने छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण कर चशमें वितरण किये

/परिक्षण उपरान्त बच्चों को चश्मा वितरण किये 

गंजबासौदा-- 
भिलाय में सद्गुरु सेवा  संघ ट्रस्ट आनंदपुर की नेत्र ईकाई ने विगत दिनों छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण कर चशमें  वितरण किये गये स्व: श्री नारायण सदा शिव पिंगले सेवा संस्थान एंव माँ शीतला ह्यूमन सोशल डेवलपमेन्ट सोसायटी समाज  सेवी सुनील बाबू पिंगले की अध्यक्षता  मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यकम का संचालन करते हुए हजारीलाल पाटस्कर ने कहा कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर मोतियाबिंद के परीक्षण के साथ-साथ ही विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नेत्र परीक्षण  का कार्य भी सुचारू रूप से कर रहा है जिसे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को चश्मो की आवश्यकता की पूर्ति सद्गुरु संघ ट्रस्ट द्वारा की जा रही है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाबू पिगले ने कहा 'कि आज आवश्यकता है इस बात की है की छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष अपने नेत्रों  की जांच कराते रहे इसका कारण  मोबाइल का उपयोग ज्यादा ना करें और पढ़ लिखकर अपने गुरु जनों के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें इस दीपक तिवारी प्रान्तीय संयोजक रक्षा समिति ने कहा कि इस तरह के आयोजनो सेआदिवासी बच्चो को लाभ मिलता हैअवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के डीसी अब्दुल कादर अंकित शर्मी दीपक मिश्रा ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल तिवारी एव स्कूल  स्टाफ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर ग्राम  संबोधित किया अंत में श्री ने आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज