विगत दिनों हुई जैन मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता , भगवान की प्रतिमा कीमती दो लाख की बरामद
मंदिर का चैनल ऊंचा कर गर्भग्रह से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां ले गए थे चोर
सिरनोटा के जैन मंदिर में चोरी का खुलासा एडिशनल एसपी समीर यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया
चोरी की घटना से आक्रोश में था शहर का जैन समाज
गंजबासौदा ,
-सिरनोटा के जैन मंदिर में 2 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा प्राचीन 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की भगवान आदिनाथ महावीर ,शांतिनाथ एवं पारसनाथ भगवान की,मूर्तियां चैनल का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे वही चोरी मामले में बुधवार को एडिशनल एसपी समीर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान सिरनोटा मंदिर के चोरी का खुलासा करते हुये बताया की , पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की है वही जैन समाज ने एडिशनल एसपी समीर यादव सहित पुलिस अधिकारियों का सम्मान भी किया
एडिशनल एसपी समीर यादव ने सिरनोटा जैन मंदिर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जैन मंदिरों की चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया जहां छानबीन शुरू की गई जहां संदेह के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार से शाक्ति से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार ने अपने साथी सुमित शर्मा के साथ सिरनोटा के जैन मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए छात्र व मूर्तियां दोनों बासौदा के एक ज्वेलर्स की दुकान में पहुंच कर धातु की पहचान हेतु टंच कराया जहां सोनी ने मूर्तियां और छात्र को पीतल और अष्टधातु की होना बताया तभी दोनों आरोपियों ने मूर्तियों को दो-दो हिस्से व अन्य सामान छात्र तार आपस में बांट लिया आरोपी धर्मेंद्र की सूचना पर आरोपी सुमित को भी हिरासत में ले लिया दोनों आरोपियों से चारों मूर्तियों को एवं चोरी का छत्र तार एवं कीमत की करीब ₹2 लाख रूपये बरामद किए वही अपराध में प्रयुक्त किए जाने वाला मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया वहीं एडिशनल एसपी समीर यादव ने सीसीटीवी सर्विलेंस केंद्र का भी लोकार्पण किया जिससे आप अपराधों पर पहली नजर रखी जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें