हड़ताल के चलते सक्रिय हुआ प्रशासन शहरी क्षेत्र में दुग्ध आपूर्ति हेतु तय वाहनो सहित 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी करेंगे दूध का परिवहन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 1 जनवरी 2024

हड़ताल के चलते सक्रिय हुआ प्रशासन शहरी क्षेत्र में दुग्ध आपूर्ति हेतु तय वाहनो सहित 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी करेंगे दूध का परिवहन

कलेक्टर श्री सिंह ने डिपो पहुँच पेट्रोल-डीजल के परिवहन की देखी व्यवस्था एवं सतत आपूर्ति के दिये निर्देश 
भोपाल,
ट्रक ट्रांसपोर्ट के हाल बेहाल हड़ताल से चरमराई ब्यवसथा पेट्रोल पंप बंद हुए लोग परेशान 
एचपीसीएल/बीपीसीएल सहित अन्य तेल कम्पनिया अपने वाहनो से जिले में कर रही पेट्रोल-डीजल का परिवहन 
10 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति तेल कंपनियाँ के वाहनो से कराई गई
कलेक्टर की अपील आमजन पैनिक न करें ,पेट्रोल-डीजल की सतत आपूर्ति उपलब्ध कराने जिला प्रशासन लगातार कार्यरत
शहरी क्षेत्र में दुग्ध आपूर्ति हेतु तय वाहनो सहित 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी करेंगे दूध का परिवहन 

ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय निकायों के वाहनो के माध्यम से दुग्ध आपूर्ति की व्यवस्था 
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनज़र पेट्रोल-डीज़ल की जिले में सतत आपूर्ति उपलब्ध कराने तेल डिपो पहुँच पेट्रोल-डीज़ल परिवहन की स्थिति देखी एवं आवश्यक निर्देश भी दिये।उन्होंने बताया कि एचपीसीएल/बीपीसीएल सहित अन्य तेल कंपनियाँ स्वयं के वाहनो से जिले में पेट्रोल-डीजल का परिवहन कर रही हैं ।जिससे जिले में सतत आपूर्ति उपलब्ध रहे।कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन से अपील की है कि अफ़वाहो से पैनिक न करें ,पेट्रोल-डीजल की सतत आपूर्ति उपलब्ध कराने जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है।उन्होंने कहाँ की आमजन अनावश्यक परेशान न हो और अफ़वाहो के कारण पेट्रोल पंप पर लंबी लाइनो से बचे।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 10 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति तेल कँपानियों के वाहनो से कराई गई।उन्होंने कहाँ की जिले में किसी भी पेट्रोल-पंप से डीज़ल-पेट्रोल की पूर्ण समाप्ति की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है।

कलेक्टर श्री सिंह ने साँची दुग्ध प्लांट का निरीक्षण कर दुग्ध परिवहन की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये ।उन्होंने कहाँ की जिला प्रशासन ने साँची दुग्ध वितरकों से बात की जिस पर शहरी क्षेत्र में तय वाहनो के साथ दुग्ध आपूर्ति सुनिश्चित कराने 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी स्वयं के वाहनो से करेंगे दुग्ध का परिवहन ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध परिवहन के लिये नगरीय निकायों के वाहनो का उपयोग किए जाने निर्देश नगरीय निकायों को दिये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज