इंदौर महिला महासभा नामदेव समाज की मासिक बैठक संपन्न हुई
इंदौर : महिला महासभा नामदेव समाज इंदौर की मासिक बैठक बापट भारत माता मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें जहां महिलाओं की सहभागिता उत्साह दायक रही और वही कई खाँपो के समाजबंधुओ की सहभागिता सराहनीय रही बैठक में प्रबुद्ध जनों द्वारा विचार भी रखे गए
रोहिल्ला समाज से पधारे विजय कुमार जी कठोर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के हालात में महिलाओं को और सफल बनाने के कार्य करने होंगे तभी समाज आगे बढ़ सकता है
वरिष्ठ समाज बंधु सत्यनारायण नामदेव ने कहा की महिलाओं के अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज समाज बहुत आगेपहुंच रहा है अन्य घटकों को बुलाकर महिलाओं ने जो सम्मान दिया है वह सराहना योग्य है
राधा नामदेव अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बैठक कुछ लोगों की सहभागिता के लिए हमेशा स्मरणीय रहेगी
दीपाली नामदेव ने अपने विचार रखते हुए कहा की कुछ लोगों के सुझाव के हर महीने के पहले रविवार को मासिक बैठक रखना सराहना योग्यहै
बैठक में पुष्पा स्वाति नामदेव प्रिया मोनिका राजकुमार कश्य हुप मनोज कुमार ऊंटवाल दामोदर अमित कुमार मनोज कुमार दामोदर हेमराज किरण अरुण विजय कुमार कविता सुधा दीपा सोलंकी जीतू सोलंकी। राजकुमार जी सिलारपुरिया खेमराज जी, संतोष जी, कविता जी दामोदर जी लोहारिया दीपा जी सोनिका डाबी किरण जी आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें