भाजपा राज में अब आंतरिक लोकतंत्र भी खतरे में है: जीतू पटवारी
भोपाल/ दतिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी आज अपने निर्धारित 4 दिवसीय दौरे के तहत दौरे के प्रथम दिवस झांसी पहुंचे जहां झांसी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। पटवारी झांसी से कार द्वारा दतिया पहुंचे और वहां मां पीताम्बरा शक्तिपीठ पहुंचकर मां पीताम्बरा और भगवान हनुमान जी के दर्शन किये और पूजा-अर्चन कर प्रदेश के जनता की खुशहाली की कामना की। श्री पटवारी ने दतिया में प्राचीन वनखंडेश्वर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया।
पटवारी के साथ दौरे के दौरान पूर्व मंत्रीद्वय जयवर्धन सिंह जी, लाखनसिंह यादव, दतिया विधायक राजेंद्र भारती, भांडेर विधायक फ़ुलसिंह बरैया जी, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय जी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जी, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर जी सहित वरिष्ठगण व युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
श्री पटवारी ने दतिया में आयोजित कांग्रेसजनों की बैठक में कहा कि कांग्रेसजनों का उत्साह और जोश बता रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह ‘‘तैयार हैं हम।’’ श्री पटवारी ने दौरे के पहले दिन आज कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जो परिणाम आये हैं उससे प्रदेश की जनता ही नहीं पूरा प्रशासन भी हतप्रभ है। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं हम की भावना से हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें। आगामी 14 जनवरी से अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ होने जा रही है जो मप्र में भी 9 जिलों में 700 किलोमीटर 7 दिनों तक चलेगी। सभी को मिलकर इस यात्रा को सफल और प्रभावी बनाना है। श्री पटवारी ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूत के लिए एकजुटता और सामंजस्य बनाकर काम करें। अभा कांग्रेस द्वारा जारी निर्देश अनुसार फंडिंग कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
श्री पटवारी ने कहा कि मप्र विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनों ने शिवराजसिंह चौहान के नाम पर वोट, दिये और मुख्यमंत्री किसी और को बना, दिया विभागों के बंटवारे दिल्ली ने तय किये। प्रदेश की जनता ने भोपाल से संचालित होने वाली सरकार को चुना, लेकिन वो चल दिल्ली से रही है। क्योकि भाजपा में अब आंतरिक लोकतंत्र भी ख़तरे में है।
आज की बैठकों में श्री पटवारी के अलावा उनके साथ दौरे पर गये उक्त सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी कांग्रेसजनों को संबोधित किया और सभी ने ‘मैं नहीं हम’ के एक मंत्र पर कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने सुझाव देते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
श्री पटवारी 10 से 12 जनवरी तक भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में लगातार सघन दौरे पर रहकर लोकसभा चुनाव, भारत जोड़ों न्याय यात्रा और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इन दौरों के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण श्री पटवारी के साथ उपस्थित रहेंगे।
बुधवार, 10 जनवरी 2024

भाजपा राज में अब आंतरिक लोकतंत्र भी खतरे में है: जीतू पटवारी
Tags
# भोपाल मध्यप्रदेश
Share This

About Top Star News
भोपाल मध्यप्रदेश
Tags
भोपाल मध्यप्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें