*✊पत्रकार अधिकार यात्रा ✊*
🔥पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से संबंधित मांगों को लेकर । 🔥
👉नरसिंहपुर से भोपाल पैदल यात्रा👉
भोपाल,/नरसिंहपुर, संदीप राजपूत
/पत्रकारिता करते हुए मध्यप्रदेश के पत्रकार साथियों को हो रही विभिन्न समस्याओं से शासन को अवगत कराने के उद्देश्य से नरसिंहपुर के हमारे पत्रकार साथियों की प्रेरणा से हम इस दुष्कर किंतु सामयिक रूप से अति आवश्यक संकल्प को लेकर संभवतः 1 मार्च से नरसिंहपुर से भोपाल पैदल यात्रा हेतु रवाना होंगे।
👉 पत्रकारिता करते हुए आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले, षणयंत्र एवं झूठे मुकदमे आम बात हो चुकी है, साथ ही शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते पत्रकार निजी जीवन मे भी अनेक कठिनाइयों का सामना करता है, अतः पत्रकार साथियों के लिए आवश्यक 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यह यात्रा निकाली जायेगी।
👉 यात्रा मे पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल पैदल भोपाल रवाना होंगे।
👉यात्रा नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से होते हुए करेली, बरमान, राजमार्ग,तेंदुखेड़ा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेडी, पिपरिया, सोभापुर,सोहागपुर, बाबई, होशंगाबाद से होते हुए भोपाल रावाना होगी जहाँ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार साथियों के हितों से अवगत कराया जायेगा।
👉 नरसिंहपुर समेत अन्य नगरों के आप सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है की पत्रकारों के हितों को लेकर निकाली जा रही इस यात्रा मे जो भी पत्रकार साथी जहाँ से जहाँ तक शामिल होना चाहें, या अन्य तरह से सहयोग करना चाहें तो दिये गए नंबरों पर ही सहयोग करें ।
ललित श्रीवास्तव- , 9806127070
तारा पटेल - 9424301511
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें