नीचे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो ऊपरी हिस्से में मांगलिक भवन बनाने की तैयारी
गंजबासौदा
नगर पालिका परिषद द्वारा सिटी क्षेत्र स्थित पुराने जर्जर नगर पालिका भवन को तोड़कर उसके स्थान पर शॉपिंग कांप्लेक्स और मांगलिक भवन बनाने की योजना तैयार की गई है। इससे पहले वहां रखे सामान और रिकॉर्ड को सुरक्षित निकालकर पुराने मेला ग्राउंड में बने नपा के स्टोर रूम में रखवाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देशित किया जा रहा है।
मंगलवार के दिन नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, सीएमओ पवन कुमार शर्मा, पार्षद नीलू चौबे, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, नीरज विश्वकर्मा, स्टोर शाखा के प्रभारी सरदार सिंह रघुवंशी, पार्षद नारायण सोनी ने मौके पर पहुंचकर नपा के पुराने जर्जर भवन के प्रत्येक रूम को खुलवाया और बारीकी से निरीक्षण किया।
नपा के इस पुराने जर्जर भवन में पुरानी रिकॉर्ड और विद्युत की अधिकतर अनुपयोगी खराब सामग्री रखी हुई है। जिसे अब जल्द से जल्द नए भवन के स्टोर रूम में स्थानांतरित करवा दिया जाएगा। नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव का कहना था कि इस बिल्डिंग को गिराकर इसके निचले हिस्से में शॉपिंग कंपलेक्स और ऊपरी हिस्से में मांगलिक भवन बनवा दिया जाए। ताकि इस क्षेत्र को धार्मिक आयोजन करने एवं व्यवसाय करने के लिए जगह दुकान उपलब्ध हो सके। इस मौके पर मौजूद सभी पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान की।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव नगर पालिका अध्यक्ष गंजबासौदा।
क्षेत्र की जनता की मांग पर पुराने नगर पालिका भवन को तुड़वाकर उस स्थान पर शॉपिंग कांप्लेक्स और मांगलिक भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे सिटी क्षेत्र में व्यवसाय और धार्मिक कार्यक्रम के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें