अचानक से आए मौसम के बदलाव के चलते आसमान से बरसी आफत कई जगह गिरे आले भारी नुक़सान फसलों को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

अचानक से आए मौसम के बदलाव के चलते आसमान से बरसी आफत कई जगह गिरे आले भारी नुक़सान फसलों को

मध्यप्रदेश के 34 जिलों में ओले और बारिश का आज अलर्ट जारी, तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
भोपाल/विदिशा 
अचानक ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान। सोमवार को दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत कई जिलों में ओले गिरे तो

आज नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है इसके

अलावा नर्मदापुरम, बैतूल,  नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और दमोह जिले में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा, आगामी तीन दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।
विदिशा जिले में भी गिरे ओले 
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम हेदरगड़ लखूली में तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि
अचानक से आए मौसम के बदलाव के चलते आसमान से बरसी आफत ।
क्षेत्र में किसानों की मुसीबत बड़ी
आई हुई फसलों पर आसमानी बारिश और अलों ने फेरा पानी
इस समय रवि की फसल मसूर और चना की फसल खेतों में कटी पड़ी हुई है
एस डी एम पहुंचे जायजा लेने 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज