पेट्रोल एवं गैस एसोसिएशन का हुआ गठन
गंजबासौदा ,
बरेठ रोड स्थित सपना पैलेस में पेट्रोल पंप एवं गैस एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता अंबिका फ्यूल्स राजेश जी माथुर द्वारा की गई जिसमें सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें मनोज गोयल राजेश माथुर पंकज एलिया और राजेश माहेश्वरी को संरक्षक मंडल में रखा गया गठन में कुलदीप रघुवंशी द्वारा बालाजी फ्यूल के मालिक मुकेश सिंह राजपूत का अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से मुकेश सिंह राजपूत को पेट्रोल और गैस एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया संगठन के उपाध्यक्ष पद पर संकेत जैन सचिव पद पर निशिकांत वर्मा सह सचिव पद पर कुलदीप रघुवंशी एवं प्रबल जैन कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र अग्रवाल मीडिया प्रभारी आशय पलोद और पुष्पेंद्र रघुवंशी को बनाया गया गठन के बाद उपस्थित लोगों ने नवीन पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी इस समय एसोसिएशन के मनोज नगीना, साशा माथुर श्रीकांत वर्मा, कैलाश चौरसिया केशव भावसार अभिकांत वर्मा, पुष्पेन्द्र रघुवंशी, आकाश रघुवंशी आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें