बच्चों सहित सभी का होगा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

बच्चों सहित सभी का होगा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक

बच्चों सहित सभी का होगा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक
विदिशा,
बीते 4 नवंबर 2014 से अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख बाबन हजार व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके विश्व रिकॉर्ड बना चुके समाजसेवी विकास पचौरी अब इस अभियान में बच्चों का ब्लड ग्रुप चेक करना भी शामिल कर रहे हैं इसके लिए विकास पचौरी ने मारुति 800 को मॉडिफाई करके नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करने एक सेवा बाहन बनाया है जिससे विकास पचौरी अपनी टीम के साथ पूरे विदिशा जिले के गांव एवं कस्बों में जाकर बच्चों सहित सभी उम्र के महिला पुरुषों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बनाकर देंगे।
विकास पचौरी ने बताया कि आजकल स्कूलों में बच्चों के ब्लड ग्रुप की जानकारी भी मांगी जा रही है जिसके चलते विदिशा के अनेक पालकों ने बच्चों का ब्लड ग्रुप चेक करने उनसे संपर्क किया जिससे प्रेरित होकर यह सेवा कार्य आगामी गुरुवार से प्रारंभ किया जा रहा है । ब्लड ग्रुप चेक करने वाले सेवा वाहन में एक बड़ा टीवी लगाया गया है जिसमें रक्तदान करने के फायदे का वीडियो चलेगा इसके अलावा ब्लड ग्रुप परिचय कार्ड के साथ एक पंपलेट भी दिया जाएगा जिसमें रक्तदान करने से शरीर में होने वाले फायदा की जानकारी होगी । विकास पचौरी ने बताया कि एक व्यक्ति का ब्लड ग्रुप चेक करके कार्ड बना कर देने में लगभग 5 मिनट का समय लगेगा ।
उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी बीते कई वर्षों से अंतिम यात्रा हेतु नि:शुल्क शब बाहन चला कर 5000 पार्थिव शरीरों से अधिक अंतिम सेवा कर चुके हैं जिसके चलते राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज