*श्री शिवपार्थिव लिंगेश्वर महोत्सव 8 मार्च को*
*भोपाल :
महाशिवरात्रि पर्व पर माँ नर्मदा के पुण्य तट पर स्थित करुणाधाम आश्रम ग्राम ग्वाडिया बुधनी में श्री शिवपार्थिव लिंगेश्वर महोत्सव
शुक्रवार 8 मार्च को मनाया जायेगा। पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज के सान्निध्य में महोत्सव में 11 हजार शिवलिंग का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा किया जायेगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह 8 बजे से ही जोड़े से एवं अकेले पार्थेश्वर निर्माण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें