नरसिंहपुर से भोपाल की ओर रवाना हुई पत्रकार अधिकार यात्रा, पत्रकारों का मिल रहा भरपूर समर्थन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

नरसिंहपुर से भोपाल की ओर रवाना हुई पत्रकार अधिकार यात्रा, पत्रकारों का मिल रहा भरपूर समर्थन

नरसिंहपुर से भोपाल की ओर रवाना हुई पत्रकार अधिकार यात्रा, पत्रकारों का मिल रहा भरपूर समर्थन

नरसिंहपुर
 पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण और मांग पत्र को लेकर शुक्रवार को पत्रकार अधिकार यात्रा प्रारंभ हुई। यह पैदल यात्रा नरसिंहपुर से भोपाल तक जायेगी। यात्रा के प्रारंभ में गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  जी की प्रतिमा पर पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने माल्यापर्ण कर प्रमुख यात्री तारा पटैल एवं ललित श्रीवास्तव का स्वागत  सफल यात्रा के लिए शुभकमानाएं दीं। इस मौके पर अनेक पत्रकारों ने कहा कि सरकार किसी भी राजनैतिक दल की रही हो हमेशा पत्रकारों की अनदेखी की गई है। पत्रकारों के द्वारा अनेक वर्षो से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य  मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं परंतु सरकार सिर्फ आश्वासन देती है। वहीं सामाजिक

संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि निश्चित तौर पर पत्रकारों ने लोगों को न्याय दिलाया है और नरसिंहपुर जिले के पत्रकार हमेशा सकारात्मक भूमिका  निर्वाहन करते हैं। सरकार को उनकी मांगो पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।  अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत पत्रकार अधिकार यात्रा के प्रमुख यात्री पत्रकार तारा पटैल एवं ललित श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में आमजन और पत्रकार यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
 नरसिंहपुर के अलावा रास्ते में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। 
        करेली में पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपना समर्थन दिया। एवं अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने यात्रा के समर्थन मे अपनी बात रखी,जानकारी अनुसार शुक्रवार को करीब 25 किमी तक यात्रा पैदल चली और रात्रि विश्राम करेली से आगे ग्राम लिंगा समीप हुआ। आज 2 मार्च को यात्रा बरमान की ओर रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज