*पत्रकार भवन के लिए विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने की 11 लाख रुपए की घोषणा*
गंजबासौदा,
नगर में हुआ पत्रकार भवन का भूमी पूजन आयोजित हुए सर्व सुविधा युक्त पत्रकार भवन निर्माण के भूमिपूजन में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने 11 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। इसके अलावा सांसद 5 लाख रुपए की राशि दी है। नगर की सेवा भावी संस्था अनिल दाऊ फाउंडेशन की ओर से नपा
अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा ₹25000, नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह द्वारा ₹21000, राजेश तिवारी द्वारा ₹11000, पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी द्वारा 5100, रक्षा समिति के प्रदेश संयोजक दीपक जी तिवारी द्वारा 5500, मनोज जी अहिरवार पार्षद 5100, सावित्री महिला मंडल लक्ष्मी शर्मा द्वारा
₹2100,महेंद्र सिंह ठाकुर ₹1000, पत्रकार देवेंद्र राजपूत द्वारा ₹2100 एवं पत्रकार देवेंद्र रघुवंशी द्वारा स्वर्गीय अनिल यादव की स्मृति में ₹2100 देने की घोषणा की। पत्रकार भवन के निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष नीतेश नायक द्वारा जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नगर के दानदाताओं का आभार माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें