मीडिया के छात्रों ने बनाया जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 18 मार्च 2024

मीडिया के छात्रों ने बनाया जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान

मीडिया के छात्रों ने बनाया जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान 

गंजबासौदा/
नगर के  मीडिया कंप्यूटर के छात्र-छात्राओं ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित BCA, PGDCA, DCA एवं M.Sc (CS) की परीक्षा परिणामों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित कर जिले की प्रावीण्य सूची में मुकाम हासिल किया है।
मीडिया कंप्यूटर के संचालक कमलेश शर्मा ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गये परिणामों में जिले मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे BCA प्रथम वर्ष मे संस्था के छात्र अक्षय कुर्मी व जयवर्धन यादव ने जिले में प्रथम, इर्या जैन द्वितीय छवि महेश्वरी व अथर्व त्रिपाठी तृतीय, BCA द्वितीय वर्ष मे फरहा खातून प्रथम, मयंक माथुर एवं कनिका नेमा द्वितीय एवं नंदिनी जैन तृतीय स्थान पर रहीं, BCA तृतीय वर्ष में विनोद सौजन्य प्रथम, भारती शर्मा द्वितीय एवं कृतिका सूर्यवंशी तृतीय स्थान पर रही, PGDCA में आशना रघुवंशी प्रथम, अजय परिहार व राधिका रघुवंशी द्वितीय, आयुष सोनी व नीलम तृतीय स्थान पर रही, DCA में कृतिका भदोरिया प्रथम, आदित्य साहू द्वितीय एवं निशा शर्मा तृतीय स्थान पर रही, M.Sc (CS) में पूजा रघुवंशी जिले में प्रथम, रानी कुशवाहा द्वितीय एवं संध्या तृतीय स्थान पर रही।
संस्था के डायरेक्टर कमलेश शर्मा एवं शिक्षक टीना पंथी, मयंक दुबे, पूजा रघुवंशी, अभिलाषा नरवरीया ने सभी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज