करीला मेला में आंगुतकों की सुविधाओं कोई खलल नहीं होने देंगे कलेक्टर, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 मार्च 2024

करीला मेला में आंगुतकों की सुविधाओं कोई खलल नहीं होने देंगे कलेक्टर,



करीला मेला में आंगुतकों की सुविधाओं कोई खलल नहीं होने देंगे 
 विदिशा ,
अशोक नगर के कलेक्टर एसपी सहित अन्य ने सुविधाओं की पूर्ति हेतु संयुक्त पहल की
विदिशा,
होली रंगपंचमी पावन पर्व पर करीला में भरने वाले मेला में लाखों श्रद्धालुजन मां जानकी मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन के लिए शामिल होते हैं। आगंतुक श्रद्धालुगणों को किसी भी प्रकार की परेशानियां का सामना ना करना पड़े इसके लिए विदिशा व अशोक नगर जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया गया है।
दो जिले क्रमशः विदिशा व अशोक नगर की सीमा पर स्थित माता जानकी लवकुश मंदिर करीला में श्रद्धालुगणों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के तहत स्वास्थ्य, यातायात, पेयजल आपूर्ति, बिजली की आपूर्ति, परिवहन, पार्किंग के साथ-साथ खाद्य पदार्थो की आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंध, फायर बिग्रेड, वाॅलिटियर्स, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र के साथ-साथ अन्य प्रबंधो पर विचार विमर्श कर क्रियान्वित किया गया। 
विदिशा कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला तथा अशोकनगर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्धिवेदी, व पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा मेला के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो का जायजा ही नहीं लिया बल्कि क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान बतलाया गया कि विदिशा जिले के तरफ से आने वाले वाहन पार्किंग के लिए स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। खुले मैदान में बनाए गए पार्किंग स्थलों तक वाहनो के आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अस्थायी स्लोप भी बनाए गए है। सम्पूर्ण मेला अवधि तक यातायात में किसी भी प्रकार के अवरोध उत्पन्न ना हो इसके लिए एकांकी मार्ग चिन्हित किए गए है। अर्थात आने और जाने के मार्ग पृथक-पृथक होंगे। विभिन्न स्थलों पर सूचना पटल भी लगाए गए है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज