श्री हनुमान जन्मोत्सव: 7 लाख नोटों से सजेगा गर्भ गृह, 70 हजार का बनेगा फूल बंगला, सवा क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डुओं का लगेगा भोग
विदिशा,
श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मंगलवार 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाने की तैयारी है। श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई विदिशा में हनुमान जन्मोत्सव भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। इस साल हनुमान जी महाराज के गर्भ गृह को 7 लाख के नोटों से सजाने की तैयारी है।
रंगई हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री विश्वंभर दास जी रामायणी महाराज के पावन सानिध्य में सोमवार रात 12:00 बजे से कार्यक्रमों का दौर चालू होगा, जो अगले दिन मंगलवार की देर रात तक चलेगा।
मंदिर के पुजारी नारायण दास महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी 15 दिन पूर्व से शुरू हो गई थी। साफ सफाई से लेकर साज-सज्जा का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस साल हनुमान जी के गर्भ गृह को 7 लाख के नोटों से सजाया जाएगा, वहीं 70 हजार की लागत से फूल बंगला तैयार हो रहा है। 50 हजार की बिजली साज सज्जा की गई है। माइक और टेंट पर 75 हजार खर्च किए जा रहे हैं। पुजारी जी ने बताया कि सोमवार रात 12:00 बजे से मंगलवार सुबह 3:00 बजे तक हनुमान जी का अभिषेक होगा। मंगलवार सुबह 5:00 बजे महाआरती होगी। इसके बाद छप्पन भोग और सवा कुंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। महाआरती के बाद सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक पूज्य गुरुदेव महाराज के प्रवचन होंगे। इसके बाद मंदिर में भजन संध्या शुरू होगी जो रात 1:00 बजे तक चलेगी। भक्तों और संतों के लिए भंडारा सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर रात तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें