भोपाल,
शहर के विद्यानगर के ए-सेक्टर काॅलोनी में रात के समय काॅलोनियों के पार्क में सफेद कपड़े पहने महिलाओं के वजह से पूरे इलाके में दहशत फैलने का मामला सामने आया है। काॅलोनी वासियों का कहना है कि रात के समय कुछ महिलायें सफेद साड़ी पहने पार्क में झूला झूलती है और काॅलोनयिों में घूम रही है। महिलाये सुने मकानों को अपना निशाना बना रही है। इन महिलाओं के कारण पूरे काॅलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा हेत संदिग्ध महिलाओं के विरूद्व की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें