विदिशा जिले की ऐ ग्रेड मंडी बेहाल, विकास के दावे की खुली पोल , पेयजल संकट पर आयोग ने लिया संज्ञान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

विदिशा जिले की ऐ ग्रेड मंडी बेहाल, विकास के दावे की खुली पोल , पेयजल संकट पर आयोग ने लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य  राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ 24 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

विदिशा जिले की ऐ ग्रेड मंडी बेहाल, विकास के दावे की खुली पोल ,

कृषि मंडी में पेयजल का भीषण संकट, किसान हो रहे परेशान
भोपाल शहर के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में आवारा कुत्तों का आतंक बढने का मामला सामने आया है। आवारा कुत्तोें के आंतक से मार्केट के व्यापारी को परेशान होना पड़ रहा है। विगत दिवस मार्केट में एक कुत्ते द्वारा दो लोगों को घायल कर दिया था। व्यापारियों का कहना है कि इन आवारा कुत्तों के कारण बाजार में आने वाले लोगों में दहशत है। नगर निगम के कुत्ता पकड़ने का वाहन मार्केट के भीतर नहीं पहुंच पाते।   मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से आवारा कुत्तों की पकड़ कर वेक्सीनेशन आदि पर किये गये कार्याें पर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

पटाखा फैक्ट्री में धमाके मे तीन मजदूर झुलसे

इंदौर जिले के महू क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। ब्लास्ट में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये है। फैक्ट्री संचालक ने तीनों घायलों को चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका ईलाज चल रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, इन्दौर से घटना के सम्बन्ध में घायलों के ईलाज के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन  तीन सप्ताह में मांगा है।

बस की छत पर बैठे दो यात्री गिरे, एक की मौत
टीकमगढ़ जिले में बीते मंगलवार को लिधौरा बायपास होते हुये बस यात्रियों को लेकर जतारा की ओर जा रही बस अनियंत्रित होने का मामला सामने आया है। बस अनियंत्रित होने के कारण बस की छत पर बैठे दो यात्रिया नीचे गिर गये, जिस कारण एक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार छत पर एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुये थे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आरटीओ/कलेक्टर, टीकमगढ़ से बसों में ओवर लाडिंग के खिलाफ पिछले तीन माह में क्या कार्रवाई की गयी है? उक्त घटना में मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को क्या कोई आर्थिक सहायता दी गई है?

कृषि मंडी में पेयजल का भीषण संकट, किसान हो रहे परेशान
विदिशा जिले के गंजबासौदा में कृषि उपज मंडी में 
पेयजल संकट होने का मामला सामने आया है। मंडी में रोजाना कई लोगों की आवाजही लगी रहती है, लेकिन पेयजल के पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से मंडी में आने वाले लोगों एवं किसानों को पीनेे के पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। कृषि मंडी में विशाल टीन सेड नहीं होने से किसान अपनी उपज की नीलामी और तौल की प्रतिक्षा करने के लिये तपती धूम में खड़ा होना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, विदिशा से कृषि मंडी गंजबासौदा में पेयजल संबंधी संकट व तीन शेड उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में एवं किये गये उपायो पर प्रतिवेदन मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज