लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं रीजन पर्सन व जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई वाटर कूलर का लोकार्पण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं रीजन पर्सन व जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई वाटर कूलर का लोकार्पण

गंजबासौदा,
लायंस क्लब गंजबासोदा की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं रीजन पर्सन व जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा 28 अप्रैल को होटल योगेश्वरी मैं संपन्न हुई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ़ लायन जे.पी.एस. जौहर फर्स्ट लेडी पूनम जौहर  डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी अलका विजय , डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर लायन गुलशन छाबड़ा , लायन सी.एल गोयल , लायन अशोक कोठारी  एवं सी.इ.ओ प्रकाश गोयल  उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर व कृष्णकांत नामदेव  द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम मैं अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल द्वारा काफ़ी भव्य व अलग अंदाज़ मैं किया गया एवं स्वागत उदबोदन के माध्यम से क्लब की जानकारी दी गई। लायन मधुलता अग्रवाल द्वारा आयव्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जौहर जी द्वारा क्लब की गतिविधिओं को सराहा गया। अध्यक्ष लायन मनीषा गोयल द्वारा आयोजित कराई गई पीस पोस्टर प्रतियोगिता की भी बहुत प्रशंशा की गयी। इस अवसर पर पधारे लायन क्लब के वरिष्ठ आधिकारियो द्वारा 
निः-शुल्क जल के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण किया व क्लब की तरफ़ से स्वागत बोर्ड लगवाया गया एवं ट्री- गार्ड के साथ वृक्षा रोपण किया गया। साथ ही क्लब द्वारा समाज सेवियो का स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष लायन शिवंगी दूबे द्वारा बखूबी किया गया।कार्यक्रम को समाप्ति की और ले जाते हुए सभी अधिकारियो को मोमेंटो प्रदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज