सुबह 10 से प्रारंभ हुआ भंडारा देर रात तक चला, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु़ हुये शामिल
*गंजबासौदा,
वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम पर विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, 33 कुंडीय श्री सीताराम अति महायज्ञ सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की पूर्णाहुति पर शनिवार
को विशाल महा भंडारे का आयोजन कथा स्थल पर किया गया जो सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला। भंडारे में शामिल हुए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसादी ग्रहण कराई गई। नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, महिला मंडल की सदस्यों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी सेवादार के रूप में शामिल होकर प्रसादी. परोसने की व्यवस्था में सक्रिय दिखाई दिए। भंडारे में 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं देकर वितरण व्यवस्था को अनुशासित तरीके से पूरे समय संचालित किया
नौलखी के श्रीमहंत राम मनोहर दास जी महाराज ने कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसादी परोसकर भंडारे का शुभारंभ किया। इधर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भी पूरे समय यज्ञ के दौरान निरंतर 10 दिन तक चलाए गए भंडारे में लाखो श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण की, जिसका समापन 19 अप्रैल को हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें