आईपीएस विद्यालय के छात्र ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान ,
विदिशा/गंजबासौदा
- हरीश भावसार -
सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए ,जिसमें नगर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस विद्यालय) के छात्र विकास रघुवंशी ने कॉमर्स में 95.8 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कियाl
विद्यालय की छात्रा आयुषी विश्वकर्मा ने 85, अक्षय दांगी ने 84.4, मोहित रघुवंशी ने 84.4, हिमांशु बघेल ने 84.4, सुमित रघुवंशी ने 84, प्रज्वल विश्वकर्मा ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l
इसी तरह कक्षा दसवीं में भी स्नेहा राजपूत ने 95.2 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम एवं दर्शील श्रीवास्तव ने 92.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही आकृति श्रीवास्तव ने 89.6, कनक रघुवंशी ने 87.8, सिद्धिमा रघुवंशी ने 87.2, पलक मीणा ने 85.8, तनु रघुवंशी ने 82.4 एवं नायमा जाफरी ने 82.2 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया l
विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें