अरोरा परिवार की अनोखी पहल
शादी की वर्षगांठ पर रखवाई प्यासे पशुओं को होदी
गंज बासौदा, /deepanshu
पंचतत्व संरक्षण समिति गर्मी के मौसम में प्यासे पशुओं को टंकी और प्यासे पक्षियों के दाना पानी के लिए जल पात्र का वितरण करती है. समिति के इसी पुण्य कार्य से प्रेरित होकर पंचतत्व के सदस्य गौरव अरोरा कला मंदिर वालों ने अनोखी अरोरा की शादी की 21वी सालगिरह पर वार्ड 17 , गोविंदपुरा मोहल्ला में प्यासे पशुओं को 2 टंकी रखवाकर वर्षगांठ मनाई . मनीष अरोरा पंचतत्व के सदस्य भी बने और हित मे काम करने का संकल्प भी लिया, इस अवसर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अरोरा ने कहा कि भीषण गर्मी में जगह जगह प्यासे पशु पानी के लिए घूमते रहते हैं .हम सभी को अन्य उत्सवों की जगह पानी की टंकी और सकोरे रखवाकर पंचतत्व का सहयोग अवश्य करना चाहिए
पंचतत्व ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगह जगह सभी के सहयोग से प्यासे पशुओं के लिए टंकी रखने का संकल्प लिया है जिसमें से एसजीएस कॉलेज के पास, रजोदा कोर्ट के पास, गोकुलधाम, राजेंद्र नगर बीटी आई के पास, विद्युत मंडल के पास स्पंदन अकादमी के पास, गोविंद पुरा आदि अनेक स्थानों पर टंकी रखी जा चुकी है . इस शुभ अवसर पर पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी प्रमोद सिंह राजपूत बालकृष्ण अरोरा श्रीमती रानी अरोरा, स्वीटी अरोरा दीपा अरोरा, सीमा अरोरा, राधा अरोरा राजकुमार अरोरा गौरव अरोरा हर्षित अरोरा, अवधेश तिवारी, सुरेंद्र दांगी, आयुष अरोरा, कार्तिक अरोरा उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें