वर्षो बाद भी पानी को मोहताज ग्रामवासी पानी को तरसते लोग, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 23 मई 2024

वर्षो बाद भी पानी को मोहताज ग्रामवासी पानी को तरसते लोग,

गंजबासौदा,
नगर से सटे ग्राम पंचायत अंजना के निवासी आज भी पानी को लेकर परेशान हैं वर्षौ पुरानी मांग भी पूरी नहीं हो पाई है गांव में पहुंचे भाजपा नेता नरेंद्र सिंह को जब जनता ने आपबीती बताई तो आनन फानन में पानी के टेंकर आ गये लेकिन परमानेंट ब्यवसथा अभी भी नहीं है ऐसा ही पंचायत हरदूखएड़ई वेहलोट का मामला है लाईन तो डल गई लेकिन पानी नहीं चुनाव में घोषणा तो हुए पर जल आवर्धन योजना कागजों तक सिमट गई काश जनप्रतिनिधि ऐसे ही पंचायतों में पहुंचे तो लोगों की समस्यायों से मुक्ति मिले ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज