सरकार की नीतियों से परेशान,राजधानी में फिर जुटे कलम के सिपाही,,27 को फिर होंगे इकट्ठा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 24 जून 2024

सरकार की नीतियों से परेशान,राजधानी में फिर जुटे कलम के सिपाही,,27 को फिर होंगे इकट्ठा

*पत्र पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न*
*एक दर्जन से अधिक विषयों पर हुआ गंभीर मंथन*
*राज्यपाल , मुख्यमंत्री और जनसंपर्क आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन*
एक माह में दूसरी बाद इकट्ठा हुये संपादक 

*भोपाल -
 देश के सबसे पुराने व सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट (IFWJ) की मध्य प्रदेश इकाई के बैनर चले आज स्थानीय रविंद्र भवन के काफी हाउस में पत्रकारों की अहम बैठक संपन्न हुई ।जिसमें पत्रकारो से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई ।*
*बैठक के उपरांत IFWJ मध्य प्रदेश ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि आज संपन्न हुई इस अहम बैठक में सर्व सम्मति से  निम्न निर्णय लिए गए जैसे पत्रकारों के लिए नई विज्ञापन पॉलिसी बनाई जाए, क्योंकि जो पॉलिसी वर्तमान में लागू है वह लगभग 21 साल पहले बनी थी । पत्रकारों को दिए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या बढ़ा कर वर्ष में लगभग 6 की जाए । विज्ञापन राशि प्रति विज्ञापन ₹25000 की जाए । पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाए । आयकर के नियम अनुसार जो आयकर दाता नहीं है या जिसकी आय प्रतिवर्ष ढाई लाख रुपए तक नहीं है वे पैन कार्ड बनाने के लिए बाध्य नहीं है जनसंपर्क विभाग भुगतान के समय उनको दिए गए विज्ञापन के बिलों में से 20% कटौती कर उनका भुगतान करें। अधिमान्यता की जगह पर जनसंपर्क विभाग पहचान पत्र जारी करें। पत्र सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाए। पत्रकारों की मीटिंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनसंपर्क विभाग में जो मीटिंग हाल है  उसे दिए जाने की व्यवस्था की जाए । जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित होने वाली कमेटियों  के चुनाव कराकर उस पर जीतने वाले प्रतिनिधियों को नियुक्त किया जाए ना कि ना मिनेट  होने वाले लोगों को सम्मिलित किया जाए। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी सदस्यों ने रखे जिस पर गंभीर चर्चा  कर निर्णय लिया गया। इस मामले में एक ज्ञापन आगामी 27 जून को माननीय राज्यपाल महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,माननीय महोदय माननीय आयुक्त जनसंपर्क एवं संचालक जनसंपर्क को सौंप कर इन समस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी ।*

*बैठक में खासतौर से सलमान खान के अलावा नरेश बाथम, रविंद्र वैष्णव, नितिन कुमार गुप्ता, विमल कुमार ,संतोष गुप्ता, सुभान खान, प्रतिक पवार, गंगाधर मजलपुरे, मनीष अहिरवार ,अनीश खान, रईस खान ,संतोष तिवारी, ए आर शेख मुंशी आशीष गुप्ता वसीम खान आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज