विदिशा के इंडस्ट्रीयल एरिया फेक्ट्री में लगी भीषण आग
विदिशा-
सुबह लगभग 7 बजे के लगभग पीतलमील क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सुबह जब फैक्ट्री से धुंआ उठता हुआ आसपास के फैक्ट्री में
काम कर रहे मजदूरों ने देखा तब यह मामला संज्ञान में आया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उठ रहे धुंए के गुबार को शहर के दूसरे छोर से भी देखा जा सकता था। आग लगने के शुरूआती समय में ही आसपास फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों एवं क्षेत्र के रहवासियों ने फैक्ट्री में रखे केमीकल्स के ड्रमों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया। जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होते बच गया। यदि इन ड्रमों तक आग पहुंंच जाती तो हजारों लीटर ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होकर आसपास की कई फैक्ट्रियां इसकी चपेट में आ सकती थीं। घटना स्थल पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला सहित राजस्व विभाग, नगर पालिका, विद्युत मंडल, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस भीषण हादसे पर काबू पा लिया। समाचार लिखने तक 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था। आग बुझाने के लिए भोपाल, रायसेन, सांची एवं शमशाबाद की फायर बिग्रेड के अलावा विदिशा की सभी फायर बिग्रेड लगातार फोम फायर एवं पानी से आग बुझाने जुटी रहीं। कुछ ट्राली रेत का भी उपयोग आग बुझाने के लिए किया गया। फैक्ट्री के मालिक और पूर्व विधायक शशांक भार्गव अपनी राजनैतिक यात्रा पर दिल्ली में थे और उनकी पत्नि पूनम भार्गव और पुत्र शुयष भार्गव मौके पर मौजूद थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक मुकेश टंडन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित शहर के अनेक जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। आरएसएस के जीएस चौहान के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने आग बुझाने में जुटे कर्मचारियों एवं नागरिकों को विषेले धुंए से बचने मास्क का वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें