गंजबासौदा,
पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत स्कूलों में नशा मुक्ति एवम जनजागरुकता हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पुलिस बल सहित शहर थाना बासौदा से प्रारंभ कर जय स्तंभ चौक सावरकर चौक तक रैली निकाली गई जिसमें स्कूलों के बच्चों द्वारा नुक्कड़ सभा की गई एस पी दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे के निर्देश अनुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अनुविभागीय अधिकारी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में आज देहात बासौदा प्रभारी एवं शहर बासौदा प्रभारी एसडीम महोदय सहित नशा मुक्ति जनजागरुकता हेतु सभा का आयोजन किया । शीतला माता मंदिर पहुंचकर नशा मुक्त रहने हेतु शपथ भी दिलाई गई साथ ही दिनांक 20. 6.24 से दिनांक 26.6. 24 तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के संबंध में आम जन शिक्षक एवं छात्रों को नशा विरोधी जन जागरूकता लाने के संबंध में विभिन्न प्रकार के नशा, उनके दुष्परिणाम, बचाव एवं जन जागरूकता के माध्यम से सुधार करने आदि के संबंध में चर्चा करते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई ओर शपथ दिलाई गई । जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने नशा न करने का निर्णय लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें