क्षिप्रा नदी का पानी अब आमजन लायक भी नहीं, पटवारी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 18 जून 2024

क्षिप्रा नदी का पानी अब आमजन लायक भी नहीं, पटवारी

क्षिप्रा नदी का पानी अब आमजन लायक भी नहीं, वैज्ञानिकों की रिपोर्ट ने बताया स्किन कैंसर होने का खतरा : जीतू पटवारी

मोहन यादव जी आप फिर से डुबकी लगाकर पवित्रता के दावे को जनता के बताएं: जीतू पटवारी

भोपाल,

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी ने उज्जैन की क्षिप्रा नदी के पानी की शुद्धता पर बड़ा सवाल उठाते हुए उज्जैन निवासी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दावे को पाखंड करार दिया है।
 पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन में क्षिप्रा नदी का पानी अब आमजन लायक भी नहीं है। इस पानी में ऐसे तत्व हैं, जो इंसानों के साथ जलीय जीव-जंतुओं के लिए भी हानिकारक हैं!  उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने और महाकाल लोक बनने के बाद लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर की टीम ने जब क्षिप्रा जल की वैज्ञानिक जांच करवाई तो  खुलासा हुआ तो उसमें दत्त आश्रम और राम घाट के पानी की जांच रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है, जिसमें वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पानी में लगातार स्नान से स्किन कैंसर होने का खतरा है।
श्री पटवारी ने कहा कि ये भी वही रामघाट है, जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं, सारे कर्मकांड और विधि विधान भी यहीं संपन्न किए जाते हैं। कई श्रद्धालु पहले रामघाट पहुंचकर क्षिप्रा में स्नान करते हैं, फिर महाकाल के दर्शन के लिए जाते हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि पानी सैंपल की जांच भी भोपाल नगर निगम की वाटर टेस्टिंग लैबोरेटरी से करवाई गई है, ताकि सवाल उठने के बाद किसी को यह कहने का मौका न मिले कि प्रदेश की भाजपा सरकार और उज्जैन को बदनाम करने के लिए इस तरह की कोशिश की गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी श्री महेश परमार जी ने क्षिप्रा में डुबकी लगाकर आरोप भी लगाए थे कि इस पवित्र नदी का पानी गंदा है,  सफाई पर सरकार का ध्यान नहीं है। इसके बाद मुख्य मंत्री जी आपने भी मां क्षिप्रा में डुबकी लगाकर यह जताने की कोशिश की थी कि यह 'पवित्र' जल 'पवित्र' ही है! लेकिन अपवित्र को पवित्र दिखाने का आपका पाखंड एक बार फिर देश-प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है!
श्री पटवारी ने कहा कि मोहन यादव जी मुझे नहीं लगता कि देश की सबसे पवित्र नदियों में शामिल शिप्रा की इस स्थिति पर अब आप फिर से कुछ कहने का साहस कर पाएंगे, अब बात अलग है कि सरकार की लूटी हुई लाज बचाने के लिए फिर से आप क्षिप्रा जी में डुबकी लगा । यदि मन हो तो आप फिर से डुबकी जरूर लगाएं, लेकिन जब बाहर आएं, तो यह विश्वास भी दिलाएं कि क्षिप्रा जी की पवित्रता आपके दावे जितनी ही शुद्ध होगी! वैसे मुझे तो संदेह ही रहेगा, क्योंकि मैं ऐसे तमाशे पहले भी कई बार देख चुका हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज