भगवान श्री कुश जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत निकाली शोभा यात्रा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 25 अगस्त 2024

भगवान श्री कुश जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत निकाली शोभा यात्रा



-भगवान श्री कुश जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत निकाली शोभा यात्रा

गंज बासौदा 
 कुशवाह समाज ने कुश जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा निकाली, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ कुश जयंती मनाई. जिसमें युवक-यवतियों ने ढोल नगाड़ें , डीजे धुन पर करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया, 
कुशवाहा समाज के लोगों ने कुश जयंती पर भगवान कुश की विशेष पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली जिसमें भगवान लवकुश की प्रतिकात्मक छवि को झांकी में दिखाया गया, वही मानस भवन में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज