मृगनयनी के पारंपरिक बुनकरों की कलाओं को डिज़ाइनर रूप देते हुए ग़ौहर महल में हुआ फैशन शो - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अगस्त 2024

मृगनयनी के पारंपरिक बुनकरों की कलाओं को डिज़ाइनर रूप देते हुए ग़ौहर महल में हुआ फैशन शो


पहली बार मृगनयनी के पारंपरिक बुनकरों की कलाओं को डिज़ाइनर रूप  देते हुए ग़ौहर महल में हुआ फैशन शो

भोपाल :- उल्लेखनीय हैं कि त्यौहारों के अवसर  पर प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित करने हेतु संत रविदास मध्यप्रदेश हस्त शिल्प  हाथकरघा विकास निगम मृगनयनी के द्वारा गौहर महल और भोपाल हाट मे समय समय पर मेले का आयोजन किया गया जाता है, इस प्लेटफार्म के द्वारा प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के द्वारा निर्मित सामग्री के विपणन एवं विक्रय बढ़ाने हेतु डिज़ाइनर्स अंकिता चन्द्रवंशी, आशी शिरकने,  देविका दाभाड़ें, पिहू चौबे ने पारम्परिक हाथकरघा क्लस्टर चंदेरी पर गोंड एवं महेश्वर पर वटिक, सीधी पंजा दरी , जूट, बाग वारासिवनी क्लस्टरो का नया कलेक्शन लांच किया और बुनकरों को कुटीर एवं ग्रामोउद्योग् मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी  और कमिश्नर हैण्डलूम श्री मोहित बुंदस जी  के द्वारा सम्मानित किया गया । हाथकरघा के कारीगरो को आगे बढ़ाने हेतु हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम निरंतर कार्यरत है जिससे बुनकरों की कला अनंत काल तक जीवित रहे। हैंडलूम हैंडिक्राफ़्ट के नये कलेक्शन मृगनयनी के सभी स्टोर्स में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज