समय पर नहीं पहुंचती एम्बुलेंस,डायल 100 वरदान साबित हुई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 सितंबर 2024

समय पर नहीं पहुंचती एम्बुलेंस,डायल 100 वरदान साबित हुई

समय पर नहीं पहुंचती एम्बुलेंस,डायल 100 वरदान साबित हुई 

प्रशासन की लापरवाह और लचर व्यवस्था
100 डायल ने पहुंचाया घायल को अस्पताल


गंज बासौदा ,
 बरेठ से हथोड़ा आ रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कार चालक ने मंडी  के पास टक्कर मारी और  घायल अवस्था में छोड़ कर कार चालक भाग गया,अज्ञात कार की टक्कर से घायल व्यक्ति को घायल अवस्था में देख ने बाले व्यक्तियों ने एम्बुलेंस का 108 नं डायल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आयी बार-बार नं डायल करने के बाद भी क्यों एम्बुलेंस का नं बार-बार इंगेज आ रहा था। इस बाद लोगों ने 100 नं पर डायल कर उसे बुलाया और घायल अवस्था पड़े हुऐ व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचाया गया एम्बुलेंस फिर  भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची अब इसे प्रशासन की लापरवाह और लचर व्यवस्था नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे,जिस काम को एम्बुलेंस को करना चाहिये वह का घटना स्थल पर पहुंचकर 100 हंड्रेड डायल केआरक्षक संतोष शुक्ला ने  तत्परता दिखाते हुऐ घायल व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचाया और समय पर उपचार मिल ने घायल व्यक्ति की जान बच गई ई। और अगर एम्बुलेंस के इंतजार में रहते तो शायद घायल व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। लेकिन 100 नं के समय पर पहुंच ने की वजह से घायल व्यक्ति हास्पिटल पहुंच गया और उसकी जान बच गई। परंतु यहां पर एक प्रश्न जरूर उठता है कि एम्बुलेंस के आने के चक्कर और लेट लतीफी के चलते ना कितने घायल लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता होगा।
स्वस्थ विभाग में बैठे हुऐ जिम्मेदार अधिकारीयों सहित प्रशासन को चाहिये की एम्बुलेंस डायल नं 108 के अलावा भी ऐसे नं उपलब्ध कराना चाहिये ताकि किसी भी क्षेत्र में दुर्घटना स्थल पर तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध हो सके और दुर्घटना में घायल 
व्यक्तियों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज