19 वर्षों के बाद सड़क परिवहन निगम फिर से शुरू करने की तैयारी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 सितंबर 2024

19 वर्षों के बाद सड़क परिवहन निगम फिर से शुरू करने की तैयारी

भोपाल
19 वर्षों के बाद सड़क परिवहन निगम फिर से शुरू करने की तैयारी 
परिवहन विभाग को इसी माह में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
बसों की मरम्मत, नवीनीकरण और संचालन को पुनर्जीवित करने की योजना
योजना से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यात्रा की सुविधा में सुधार होगा
जहां प्राइवेट बसें नहीं हैं पहले उन रूट्स पर बसें चलाए जाएंगी 
बाद में पड़ोसी राज्यों तक सेवा विस्तार पर विचार किया जाएगा
बस स्टैंडों को पीपीपी मॉडल पर देने की योजना 
जून में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी बैठक 
महाराष्ट्र मॉडल को अपनाने पर सरकार कर रही विचार 
2005 में सड़क परिवहन निगम हुआ था बंद 
हालांकि गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ था जारी 
बंद होने के समय निगम की 700 बसें और 11500 कर्मचारी थे
निगम की संपत्ति भी लगभग 29 हजार करोड़ रुपये थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज