एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य ने भ्रमण कर जायजा लिया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य ने भ्रमण कर जायजा लिया


 
एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य ने भ्रमण कर जायजा लिया
गौशाला प्रबंधन कार्यो की समीक्षा की
जिले के हर रोड पर बैठे रहते हैं पशु कोई कमी नहीं सिर्फ कागजों तक सीमित आदेश,
विदिशा, 
    एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य श्री राम रघुवंशी ने आज पठारी हवेली और जम्बार बागरी की गौशालाओं का भ्रमण कर जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है। 
सदस्य श्री रघुवंशी ने विदिशा शहर में मांस विक्रेता दुकानो का निरीक्षण किया और शासन की गाइड लाइन अनुसार व्यवसाय संचालन कराने की व्यवस्था क्रियान्वित कराने हेतु ताकिद किया है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं एवं औषधी विभाग के अधिकारी साथ मौजूद रहें। 
एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य श्री राम रघुवंशी ने विदिशा शहर के मीट, मटन, मछली विक्रय करने वालो की जानकारी प्राप्त करते हुए उन क्षेत्रो का भ्रमण भी किया है। बजरिया रोड खाई स्थित क्षेत्र में मांस विक्रय का व्यवसाय संचालन करने वालो से संवाद कर उन्हें शासन एवं निकाय अधिनियम के नवीन आदेशो का क्रियान्वयन करने की बात कही है निरीक्षण के दौरान जिन दुकानो में अनियमितता पाई गई है उनके खिलाफ मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए सीएमओ श्री बीडी करतोलिया ने बताया कि निकाय द्वारा मीट, मटन की दुकाने हेतु निकाय से 29 अनापत्तियां जारी हुई है एवं तीन मछली विक्रय की इस प्रकार कुल 32 अनापत्ति जारी हुई है एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य श्री रघुवंशी के साथ नगर भ्रमण के दौरान पांच दुकानो में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील करने की कार्यवाही की गई है जबकि दो दुकानो की अनापत्ति निरस्त की गई है। इसी प्रकार वाटर वक्र्स, खाई रोड, रामद्वारा में भ्रमण कर मांस विक्रय दुकानो की जांच की गई है। 
पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री एनके शुक्ला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत अनियमितता पाए जाने पर निरीक्षण के दौरान जेबा चिकन शाॅप, सूफियाना चिकन एण्ड मटन शाॅप, फे्रश चिकन एवं चिकन बाजार में साफ सफाई की अनियमितता पाए जाने पर उक्त व्यवसाय संचालको को नोटिस जारी किए गए है। 
समीक्षा बैठक
एनिमल बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य श्री राम रघुवंशी ने विदिशा जिले के भ्रमण उपरांत कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में बोर्ड के माध्यम से संपादित होने  वाले कार्यो को क्रियान्वित करने वाले विभागो के कार्येा की समीक्षा की है। उक्त बैठक मंे समाज सेवी संगठनो के पदाधिकारियों के अलावा संयुक्त कलेक्टर श्री विनीत तिवारी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, सीएसपी श्री अतुल सिंह, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं, पीएचई, नगरीय निकाय के जिलाधिकारी तथा सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री नितिन महेश्वरी मौजूद रहे। 
सदस्य श्री रघुवंशी ने विदिशा जिले की  सड़को पर भ्रमण करने वाले गौवंशो की सुरक्षा और समाधान के संबंध में बोर्ड के माध्यम से संपादित किए जाने वाले कार्यो को रेखांकित किया। उन्होंने समाजसेवियों की  इस क्षेत्र में सहभागिता निभाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिए कि पशुधन के सींगो पर पेन्ट लगाकर चिन्हाकन करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। उन्होंने गौसमाधि स्थलो का चिन्हांकन ग्राम पंचायतो में करने की पहल करने के सुझाव से अवगत कराया। मृत गौवंशो को गौसमाधि स्थल भूमि पर पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। 
-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज