श्री हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल मेहलुआ चौराहा में किया गया बालिका जागरूकता अभियान कार्यक्रम
कुरवाई/महुआ चौराहा
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी के निर्देशन में थाना कुरवाई जिला विदिशा से ASI शंकर दयाल यादव महिला आरक्षक दीक्षा यादव ,आरक्षक महेंद्र लोधी द्वारा श्री हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं समाज में बढ़ते हुए अपराधों एवं गलत मानसिकताओं को ध्यान में रखते हुए गुड टच एवं बेड टच के बारे में एवं महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में एवं अन्य जागरूक बिंदुओं के बारे में बताया गया महिला आरक्षक दीक्षा यादव ने बालिकाओं को बताया किस जगह छूना गुड टच एवं किस जगह छूना बेड टच के बारे में बताया तथा अगर कोई इस प्रकार का व्यवहार करता है तो उसे छुपाना नहीं है बल्कि अपने मम्मी पापा को बताना है एवं "न छुपाओ, अपनों को बताओ" पंक्ति के माध्यम से जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह ठाकुर ,प्राचार्य मुन्नालाल कुशवाह, एवं प्रभारी प्रमोद तिवारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें