बरेठ रोड पर नो एंट्री में कोपरा से भरा ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
खुले आम बिना नंबर दओड़ रहे डंफर अतिक्रमण हटाने में भी नाकाम प्रशासन
गंजबासौदा,
नगर में अवैध उत्खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना नं के डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं
अगर दुर्घटना हो जाये तो पहचान भी मुश्किल है
जिन्हें रोक पाने में अब तक प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। आज बरेठ रोड पर नो एंट्री में कोपरा से भरे हुऐ ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा है। रात्रि के समय बैहलोट वाय पास रोड़ पर बिना नं के डंपरों को दौड़ते हुऐ देखा जा सकता है।अवैध उत्खनन का यह कारोबार क्षेत्र में काफी लम्बे समय से प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। अनेकों बार अवैध उत्खनन के चल रहे कारोबार से संबंधित खबरें समाचार पत्रों प्रकाशित भी हुई लेकिन किसी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें