कलेक्टर सिंह ने खरीदी कार्य तथा खाद्य उपलब्धता के संबंध में दिए निर्देश
ऑनलाइन स्टॉक अपडेट रहे, गूगल सीट तैयार कर जानकारी दर्ज करें
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने उपार्जन और खाद्य आपूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में ऑनलाइन स्टॉक को अपडेट रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए गूगल सीट तैयार कराई जाकर ऑनलाइन सिस्टम जनरेट करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें किसानों को वितरित किए जाने वाले यूरिया और डीएपी की जानकारी दर्ज हो सके।
कलेक्टर सिंह ने खाद की कालाबाजारी की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि खरीदी केन्द्रों की तैयारी कर लें पिछली बार जिन खरीदी केन्द्रों पर समस्या उत्पन्न हुई थीं। उनकी सूची तैयार कर उन खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाएं, ताकि खरीदी कार्य के दौरान कृषक बांधों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कृषक बंधुओं की सुविधा की दृष्टि से अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।
कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया है कि खाद वितरण कार्य जिले की 154 सोसायटियों पर होना है। इस हेतु नजर बनाए रखे, ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया जा रहा है ताकि खाद की काला बाजारी ना हो। शासन की मंशा है कि प्रत्येक किसान को यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके। इस हेतु बेहतर व्यवस्थाएं क्रियान्वित करें। इसके अलावा उन्होंने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के प्रचार-प्रसार कार्यो पर भी बल दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें