एसडीएम विजय राय के साथ तहसीलदार संजीव जयसवाल ने अतिक्रमण गुमटियों को हटवाया
दिया जा रहा था किराए पर
7 दिन का अल्टीमेटम देकर बस स्टैंड एसजीएस कॉलेज के बाहर सैंट जोसेफ चर्च के यहां पर गुमटिया नहीं हटाई गई तो हो सकती है बड़ी कार्रवाई
राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की अतिक्रमण के विरूद्ध संयुक्त कारवाई
गंजबासौदा ,
लगातार बढ़ रहे नगर में अतिक्रमण पर सख्त हुआ प्रशासन कुछ हटाया कुछ को मोहलत,राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने बस स्टैंड, एसजीएस कॉलेज और सैंट जोसेफ स्कूल पर नवीन अतिक्रमण को एसडीएम विजय राय और तहसीलदार संदीप जायसवाल ने अपना सख्त रवैया दिखाते हुए सख्ती से अवैध अतिक्रमण को सामने ही खड़े होकर हटवाया। और पूर्व से अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने 3 दिन का अल्टिमेटम दिया है।
बस स्टैंड, एसजीएस कॉलेज और सैंट जोसेफ स्कूल के पास अमले द्वारा की गई अतिक्रमण से कारवाई में बस स्टैंड पर 2 खोखे, एसजीएस कॉलेज की दीवार से लगे 1 खोखा और 8 फ्रेम को जेसीवी के द्वारा हटवाया गया वहीं सैंट जोसेफ स्कूल की दीवार के किनारे पूर्व से रखे हुए सभी दुकानों खोखो को हटाने के लिए एसडीएम विजय राय और तहसीलदार संदीप जायसवाल से सख्त लहजे में 3 दिन का अल्टिमेटम दिया है।
बही एसडीएम विजय राय ने कहा कि कई समय से नगर पालिका, शासकीय स्कूल कालेजों की बाउंड्री के पास नए ढांचे, गुमठिया रखे जाने और खरीदने, बेचने की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिनको नगर पालिका द्वारा सूचित किया गया लेकिन उन्होंने नहीं हटाई जिस पर आज राजस्व, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक संयुक्त रूप से कारवाई कर अतिक्रमण हटवाया गया है। और नगर पालिका के माध्यम से जो भी अतिक्रमण करे हुए है उन सभी को हिदायत जारी कराई गई है। की 7 दिवस में वह हटा ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें