केंद्रीय मंत्री चौहन आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) परियोजना का शुभारंभ करेंगे
विदिशा,
केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 17 सितंबर को विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
भारत में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल एआईआईएमएस (एम्स भोपाल) के साथ मध्यप्रदेश सरकार की एक नई पहल के तहत एक आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
इस परियोजना के तहत, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त आपातकालीन चिकित्सा टीमों को तैनात किया जाएगा, जो कि आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों से लैस होंगी। इन टीमों को आपातकालीन कॉल्स पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा और तत्काल इलाज मिल सके।
आईसीएमआर और एम्स भोपाल के विशेषज्ञ इस परियोजना की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जाएं। इसके साथ ही, परियोजना के अंतर्गत चिकित्सा डेटा का संकलन और विश्लेषण भी किया जाएगा, जिससे भविष्य में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
मध्य प्रदेश सरकार की इस पहल से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है और आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की जिंदगी बचाने में सहायता मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें