दशहरा के अवसर पर संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा के अवसर पर संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन



विजय दशमी के अवसर पर संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन

99 वर्ष पूर्ण कर 100 वे वर्ष में संघ ने किया है प्रवेश–गुप्ता

गंजबासोदा–
 विजय दशमी के पावन शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर में एक  विशाल पथ संचलन का आयोजन किया। जिसमें संघ के  स्वयंसेवक गणवेश धारण कर हाथ में दंड लेकर भारत माता का जय गान करते हुए 
निकले संघ के पथ संचलन में भगवा ध्वज के साथ संघ का घोस भी चल रहा था।  चार किलो मीटर की दूरी में संघ के स्वयंसेवको का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। राजेंद्र नगर सी एम राइज स्कूल से प्रारंभ होने बाला पथ संचलन देहात थाने के रास्ते सिरोंज चौराहे होते हुए सावरकर चौक , जय स्तंभ चौक , त्योंदा रोड , मील रोड विशन जी भाई चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग होते हुए लाल परेड ग्राउंड पहुंचा जहां ध्वज प्रणाम के साथ पथ संचलन का समापन हुआ।  
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत–
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकलने वाले विशाल पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। शहर के अनेक सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, व्यापारिक संगठनों के अलावा अनेकों नागरिकों ने भारत माता के वीर सपूतों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज