हफ्ते भर बाद जागा स्वास्थ विभाग,विदिशा बासौदा की स्वास्थ् विभाग की टीमें पहुची गमाखर - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

हफ्ते भर बाद जागा स्वास्थ विभाग,विदिशा बासौदा की स्वास्थ् विभाग की टीमें पहुची गमाखर

परिजनों और ग्रामीणों ने जताई डेंगू की संभावना
हफ्ते भर बाद जागा स्वास्थ विभाग,विदिशा बासौदा की स्वास्थ् विभाग की टीमें पहुची गमाखर
  
  स्वास्थ विभाग की लपरवाही से ग्राम गमाखर में डेंगू की स्थिति निर्मित होने की शिकायत पर विदिशा बासौदा की स्वास्थ टीमो का ज्वाइंट ऑपरेशन।

    गंजबासौदा ,
 जानकारी  अनुसार विगत। सप्ताह ग्राम गमखार में ग्रामीणों को 
 तेज बुखार, सिरदर्द, और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द जैसी शिकायत होने पर उनके द्वारा शासकीय अस्पताल में ओर प्राइबेट डॉक्टरों के यहां इलाज कराया।जिसमे शासकीय अस्पताल में अपने ढर्रे के अनुसार उन्हें पैरासिटामोल ओर कुछ एन्टीवाइटिक पकड़ा कर चलता कर दिया गया।जिससे मरीजो की हालत और बिगड़ती गई।वही प्रईवेट ट्रीटमेंट कराने वाले मरीजो को जल्दी लाभ मिला।इस ग्रामीणों ने डेंगू फैलने की शंका 

 ग्राम फरीदपुर निबासी संतोष रघुवंशी ने बताया कि उनकी बहन जो गमाखर में रहती हैं।उन्हें भी ऐसी हालत थी।जब उन्हें आराम नही लगा तो।उनके द्वारा अपनी बहन का इलाज प्राइवेट इलाज कराया।और इसकी शिकायत चिकत्सा प्रभारी डॉक्टर प्रमेन्द्र तिवारी से की ओर चिंता जाहिर की ग्राम गमाखर में डेंगू फैलने जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं।लेकिन उनके द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से नही लिया गया।और बीमार ग्रामीणों आंगनवाड़ी के माध्यम पैरासिटामोल ओर प्राथमिक उपचार की दबाए बटवा दी गईं।
ग्रामीणों के स्वास्थ में लाभ न होते हुए हालात ओर बिगड़ने पर सोमबार को विदिशा ओर बासौदा की स्वास्थ टीमो ने ज्वाइंट कार्रावाई करते हुए।ग्राम में पहुच कर मरिजो का स्वास्थ परीक्षण ओर ग्राम में डेंगू के लार्वा एकत्रित करने की कार्रबाई की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गमाखर के एन ए एच एम की टीम ने भी डेंगू जांच कर रही है।
अस्पताल में भर्ती लता बाई पत्नी सीता राम रघुवंशी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।ऐसा परिजनों ने बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज