विजयदशमी पर्व की कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं*
व्यवस्था का जायजा लिया
विदिशा,
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिले के सभी नागरिकों को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा की शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कहा है कि दशहरा का पर्व आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं, कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में मूर्तियों के विसर्जन हेतु अस्थाई कुण्ड प्रशासन व्दारा तैयार किए गए है, जहां पर विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन करें । चल समारोह ,दशहरा पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सभी आयोजकों से अपील की है कि वे मूर्ति विसर्जन में सुरक्षा निर्देशों और उपायों का न केवल ध्यान रखे बल्कि उनका पालन करे। इसके साथ ही ज़िले के विभिन्न स्थानों में नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा पर्व का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए रावण दहन स्थलों की सफ़ाई व्यवस्था के साथ पूर्ण सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाये। विशेष रूप से आतिशबाजी जलाने में सावधानी रखी जाए।
- के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे ने सुरक्षा, आवागमन तथा बिजली, तैराकों, चिकित्सा व्यवस्था के संदर्भ में गहन पूछताछ कर क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
एसडीएम तथा तहसीलदार ने तमाम प्रबंधों से अवगत कराते हुए सुधार के संबंध में जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं के अनुरूप संबंधित विभागों के माध्यम से क्रियान्वित कर निर्भीक रूप से तमाम आयोजन पूर्ण कराने पर बल दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें