गुढ़ तहसील में आज शाम लोकायुक्त रीवा ने छापा मारा जहां तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर घोष लेते पकड़े गए
रीवा/भोपाल
गुढ़। गुढ़ तहसील के अंतर्गत आज शाम 5:00 बजे तहसील परिसर में लोकायुक्त ने नायब तहसीलदार के रीडर बाबू पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ ही चौकीदार बुद्धसेन कोटवार को रगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ गया जहां पर पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा जमीन नामांतरण के नाम पर पहले 50000 में बात हुई थी और उसके बाद बात 35000 में आई दो महीने पहले जमीन नामांतरण के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन दो महीने से यह जमीन नामांतरण का कार्य को आगे बढ़ा रहे जहां शिकायत करता संदीप पांडे (दादू) के द्वारा आज 35000 जब दिया गया तो लोकायुक्त ने रंगे हाथ चौकीदार और नायब तहसीलदार के रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ कर कार्रवाई के लिए रीवा ले जाया गया। आगे की कार्यवाही जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें